प्राइवेट स्कूल का खेल , फीस जमा न होने पर एग्जाम देने से किया इंकार,


भास्कर समाचार सेवा 

मुरादाबाद । पाकबड़ा के क्षेत्र रतनपुर कला स्थित एक निजी स्कूल मालिको का शिक्षा के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया है। मामला पाकबड़ा के रतनपुर कला स्थित अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज का है । जहां छात्र को इसलिए परीक्षा से उठाकर कॉलेज से बाहर निकल दिया गया क्योंकि उसके गरीब माता पिता एग्जाम की फीस जमा नहीं कर पाए थे। परीक्षा के दौरान उठाकर कॉलेज से बाहर निकाले गए छात्र ने इसकी जानकारी अपने माता पिता को दी । बच्चे को परीक्षा से उठाए जाने की खबर मिलते ही परिवार के लोग कालेज पहुचे और कॉलेज प्रबंध समिति के साथ कॉलेज के प्रिंसिपल से बच्चे को परीक्षा में बैठाए जाने के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी बच्चे के भविष्य को लेकर फिक्र नहीं की इतना ही नहीं बच्चे के अभिभवकों को कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया। छात्र को एग्जाम में न बैठाए जाने की खबर कॉलेज के साथ सभी मे आग की तरह फैल गई। सभी ने कॉलेज संचालको की इस हरकत का जबरदस्त विरोध करते हुए आला अधिकारियों से उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की उधर इस मामले को लेकर शिक्षा अधिकारियों ने पूरी तरह चुप्पी साधी हुई हैं। अब इस शिकायत को लेकर बच्चे के अभिभावकों के साथ लोगों ने जिलाधिकारी से कॉलेज के मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किए जाने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक