फिल्म जगत की जाने मानी एक्ट्रेस प्रियंका और निक की शादी के पवित्र बंधन में बांधने में बस बस कुछ ही दिन बाकी है. दोनों की शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रहे है. 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास हिंदू रीति रिवाजों से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी कर दाम्पत्य सूत्र बंधन में बांध जाएंगी जिसके बाद 3 दिसंबर को दोनों क्रिश्चन शादी कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे.
रिपोर्ट के अनुसार
प्रियंका चोपड़ा डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के खूबसूरत कपड़ो में अपनी शादी के दिन और राल्फ लॉरेन के डिजाइनर ड्रेस में अपनी क्रिश्चन शादी के दिन नजर आएंगी. अब सुनने में आया है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी शादी को खास बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा निक जोनास संग 29 नवंबर को हेलीकॉप्टर से सीधा उम्मेद भवन पैलेस पहुंचेंगी.
शादी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक
29 नवंबर और 3 दिसंबर के लिए केवल एक हेलीकॉप्टर बुक किया गया है. प्रियंका चोपड़ा उदयपुर से प्राइवेट चॉपर लेंगी जो सीधा उम्मेद भवन पैलेस में 29 नवंबर को उतरेगा. हालांकि, उदयपुर से कितने लोग हेलीकॉप्टर में प्रियंका चोपड़ा के साथ आएंगे अभी इस बात की जानकारी नही है.
वहीं जोधपुर एयरपोर्ट से उम्मेद भवन पैलेस तक मेहमानों को लाने के लिए भी एक ही हेलीकॉप्टर बुक किया गया है.” प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी 29 और 30 नवंबर को शुरू हो जाएंगे. कोरियोग्राफर गणेश हगेड़े संगीत सेरेमनी को कोरियोग्राफ करेंगे जहां दोनों एक दूसरे के साथ प्रियंका चोपड़ा की हिट फिल्मों के गानों पर परफॉर्म करेंगे. फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग खत्म कर रही है.