प्रियंका गांधी ने अलीगढ़ में रोड शो कर किया चुनाव प्रचार

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. 77 इगलास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर के समर्थन में रोड शो कर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान प्रियंका गांधी के प्रति महिलाओं में अच्छा खासा जोश दिखा और महिलाओं ने रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी आज अलीगढ़ पहुंची है, जहां पर उनको एक इगलास, शहर और कोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर चुनाव प्रचार करना है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल लगभग बज चुका है. सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अगर हम बात करें इगलास विधानसभा सीट की, तो यह सीट इस बार के चुनाव में सुर्खियों में रहने वाली है, क्योंकि जाटलैंड के नाम से विख्यात अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर सत्ताधारी भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है, तो वहीं अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी अपना दमखम लगा रखा है.

इस सीट पर भाजपा अब तक तीन बार जीत हासिल कर चुकी है, जबकि इस सीट पर कुछ चौधरी परिवारों का ही दबदबा रहा है. 1996, 2017 व 2019 के उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वर्तमान में राजकुमार सहयोगी यहां से भाजपा विधायक हैं. तो वहीं 1962 में कांग्रेस से बाबू शिवदान सिंह, 1967 कांग्रेस से मोहनलाल गौतम और 1989, 1993 व 2002 में कांग्रेस से चौधरी विजेंद्र सिंह विजयी रहे.

बताते चलें कि अलीगढ़ की सातों विधानसभा में कुल 60 दावेदार आमने-सामने हैं. अतरौली और शहर विधानसभा सीट में सर्वाधिक 11-11 प्रत्याशी, छर्रा में 10, कोल में 9, खैर और बरौली में 7-7 और सबसे कम इगलास विधानसभा में पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इगलास विधानसभा से प्रमुख पार्टियों के जो प्रत्याशी हैं. उसमें बहुजन समाज पार्टी से सुशील कुमार, भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार सहयोगी, कांग्रेस से प्रीति धनगर और राष्ट्रीय लोक दल से वीरपाल दिवाकर हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक