प्रियंका गांधी ने गाज़ियाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहला चरण और 14 फरवरी को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले और दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दलों का फोकस पश्चिमी उत्तर प्रदेश बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 130 से अधिक विधानसभा सीटें हैं. पश्चिम को साधने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंक रही हैं. सभी राजनीतिक दल अपने दिग्गज नेताओं को पश्चिम में चुनाव प्रचार में उतार रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को गाज़ियाबाद पहुंची और शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया. प्रियंका गांधी करीब 12:30 बजे विजयनगर क्षेत्र के बागू इलाके से तिगरी गोल चक्कर तक चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न स्थानों पर समर्थकों ने प्रियंका गांधी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

डोर टू डोर प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से बातचीत की. इस दौरान समर्थकों में काफी जोश दिखाई दिया. डोट टू कैंपेन के दौरान प्रियंका गांधी ने लड़कियों को अपना घोषणापत्र भी सौंपा और कहा कि आप भी इसे पढे़ और घर में बाकी लोगों को समझाएं. इस दौरान लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे भी लगाए गए.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी फिजूल की बातें कर रही है. चुनाव के दौरान विकास की बात होनी चाहिए. भाजपा को जनता को बताना चाहिए कि बीते सात सालों में उसने किया क्या है. भाजपा के शासन में महंगाई और बेरोजगारी जनता परेशान है.

कोरोना की मार पड़ने से छोटे व्यापारी परेशान हैं और दुकानें बंद कर रहे हैं. इस चुनाव में गर्मी और चर्बी निकालने की बात नहीं होनी चाहिए. भाजपा से सवाल करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भर्तियां कितनी निकली हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें