प्रियंका गांधी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात:  वायनाड के लिए मांगी मदद

कांग्रेस महासचिव एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी और केरल के सांसदों ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में हुए भूस्खलन के बाद की स्थिति से अवगत कराया। इन सांसदों ने क्षेत्र के लोगों के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की अपील की।

संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि हमने गृह मंत्री से मिल कर उन्हें वायनाड के हालात से अवगत कराया। वहां के लोगों के जीवन पर लैंड स्लाइड का बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। लोगों के परिवार-घर उजड़ गए हैं, उनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं बचा है।

उन्होंने गृह मंत्री से वायनाड के लोगों की मदद की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीड़ितों से मिलने जाने पर वहां के लोगों को मदद की उम्मीद जगी थी। हालांकि अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है।

उल्लेखनीय है कि अगस्त में केरल के वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मूसलाधार बारिश से हुए भीषण भूस्खलन में जानमाल की बड़ी क्षति हुई थी। वायनाड जिले के गांवों में सैकड़ों घर जमींदोज हो गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें