
अनूपशहर – गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश उत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा नगर के बाल निकेतन मांटेसरी स्कूल से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए मोहल्ला मदार गेट स्थित सातवीं पातशाही गुरुद्वारे पर आकर समाप्त हुई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे शोभायात्रा में महिलाओं ने गुरु नानक देव की महिमा का गुणगान किया इसमें गुरु की पालकी और पंज प्यारों की शोभायात्रा के साथ-साथ बाहर से आए हुए अखाड़े और बैंड आकर्षक का केंद्र रहे अखाड़े में आए हुए युवकों ने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया ऐतिहासिक गुरुद्वारा सातवीं पातशाही हरिराय साहब मेअखंड पाठ के बाद भोग लगाया गया तथा निशान साहिब चढ़ाया गया शोभायात्रा में सिख गुरुओं के त्याग व बलिदान को दर्शाती झांकियों को देखकर अभिभूत हो उठे















