हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली शोभायात्रा

मनोज कुमार

गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा वार्ड 37 की शालीमार गार्डन छाबड़ा कॉलोनी बच्चा कॉलोनी हाउस कंपलेक्स निकाली गई शोभायात्रा में भारी भक्तों की संख्या में यात्रा में शामिल हुए। आपको बता दें कि शोभा यात्रा वार्ड 37 के पार्षद सरदार भाटी ने अपने क्षेत्र में पहली बार शोभा यात्रा की शुरुआत की है शोभा यात्रा की शुरुआत राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने रिबन काटकर कराई और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शोभायात्रा किरदार में बने श्री राम,लक्ष्मण,हनुमान गले में फूल माला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सरदार भाटी ने बताया कि हनुमान जयंती का पावन पर्व 16 अप्रैल, को है। इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं।

आज के दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की भी पूजा का विधान है। इस दिन हनुमान जी को विशेष भोग लगाया जाता है। लोग सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन करते हैं। मान्यता है कि हनुमान की पूजा आराधना करने से भक्त को हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है। मान्यता है कि बजरंगबली आरोग्यता का आशीर्वाद भी अपने भक्तों को देते हैं। इस दिन लोग हनुमान जी की विशेष पूजा करने के साथ ही इस खास दिन की अपनों को बधाई भी देते हैं। आप भी इन खास संदेशों से अपनों को भेज सकते हैं हनुमान जन्मोतस्व की बधाई दी। इस शोभायात्रा रवि भाटी कालीचरण पहलवान हरीश भाटी पंडित राम किशोर शास्त्री अशोक भाटी सोमनाथ चौहान जगन्नाथ भाटी संदीप शर्मा वीरपाल कटारिया कैलाश यादव ठाकुर भाटी और सैकड़ों की संख्या में महिला शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें