प्रोफेसर की ‘आशिकी’: पहले छात्रा से मांगा मोबाइल नंबर, मना करने पर कर डाला ये कांड

 चंडीगढ़। एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. पुलिस और सरकार अपराध को रोकने में अभी तक नाकाम दिख रही है. ऐसा ही मामला हरियाणा के अंबाला कैंट इलाके में हुआ जब कॉलेज प्रोफेसर अपने छात्रा से मोबाइल नंबर मांग रहा था। उसने मना किया तो डराने धमकाने लगा कि असेसमेंट के नंबर काट दूंगा, फेल हो जाओगी। छात्रा ने इस मामले की जानकारी प्रिंसिपल को दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रा ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रधान को भी दी है। 

जानकारी के अनुसार अंबाला कैंट के राजकीय कॉलेज में पढ़ रही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को प्रोफेसर ने बुलाया और बातचीत करते हुए उससे मोबाइल नंबर मांगा। नंबर मांगने पर छात्रा सकपका गई। उसने नंबर देने से मना कर दिया। मोबाइल नंबर नहीं देने पर प्रोफेसर ने छात्रा को उसके असेसमेंट के अंक काटने की धमकी दी।

छात्रा ने इस मामले की जानकारी पहले अपनी सहेलियों को दी। फिर बाद में कॉलेज प्रधान को बताया। प्रधान ने छात्रा को प्रिंसिपल से शिकायत करने को कहा। छात्रा ने घटना की पूरी जानकारी प्रिंसिपल को दी, लेकिन अभी तक कोई  कार्रवाई नहीं हुई।

महाविद्यालय की प्रिंसिपल पूनम वत्स ने बताया की इस मामले की लिखित शिकायत मेरे पास नहीं आई है और मौखिक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करना आसान नहीं है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें