
रुड़की। हरियाली तीज के अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया इसके साथ ही डांस, कैटवॉक एवं झूले का आनन्द लिया। रुड़की के रामनगर चौक स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीषा बत्रा, शालिनी गोयल, लोकपाल हरिद्वार मिथिलेश तोमर रही। सभी ने महिलाओं को तीज की बधाई दी और मिलजुलकर पर्वों को मनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम संयोजक पूजा नंदा ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी उन्होंने सभी को पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया और भारतीय खिलाड़ियों के ओलंपिक में पदक प्राप्त करने पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने जमकर नृत्य किया,खेल खेले इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे को झूले झुलाए। कार्यक्रम में पूजा गुप्ता, किरण आहूजा, चंद्रकांता, संतोष अरोड़ा, किरण ग्रोवर,पूनम छाबड़ा, अंशु, बबीता, मंजू, नीरू बडेहरा, चंचल छाबड़ा, प्रियंका मेंदीरत्ता जैसलिन चंदोक, रुचि सैनी, गीता, बेदी, जया भट्टाचार्य आदि उपस्थित रही।













