
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात। गुरु पर्व के अवसर पर ग्राम शादीपुर स्थित गुरु नानक देव जी गुरुद्वारा स्थान पर झंडे जी खड़े किए गए। इस अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया। लंगर में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।ग्राम शादीपुर स्थित गुरु नानक देव जी गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस के भाई धर्मेंद्र पारस ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने गुरु पर्व की महिमा का वर्णन किया और गुरु नानक देव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। गुरुद्वारा प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नानक देव का नाम जहाज के समान है, जो जीवन को पार उतार देता है। इस अवसर पर आयोजित लंगर में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लंगर चखा। कार्यक्रम में दीपक मौर्य, वीर सिंह प्रधान, सुरेश सिंह,भोला सिंह आदि मौजूद रहे।