राजकुमार ने कहा- परिवार में महिला और पुरुष के बीच भेदभाव को होगा रोकना, शिक्षा पर दे जोर
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया गया।
जसराना के कंपोजिट विद्यालय में नोडल अध्यापिका एवं यूटा ब्लॉक अध्यक्ष पंकज यादव के सानिध्य में मिशन शक्ति फेज 4 का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम में आगरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मौहम्मद हुसैन और खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि हमें समाज में ही नहीं, बल्कि परिवार के भीतर भी महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव को रोकना होगा। निडर होकर अपनी चुप्पी तोड़नी होगी।
कार्यक्रम का संचालन यूटा के जिला महामंत्री मुकेश राजपूत ने किया। इस दौरान यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा, प्रिंस कुमार, राजमोहन श्रोत्रिय, विनीत कुमार, उमेश शर्मा, गायत्री देवी, ममता देवी, सुमन राजपूत, निर्देश सिंह, अजयपाल सिंह, देशराज, अंकित जैन उपस्थित रहे।
वहीं लोक राष्ट्रीय डिग्री कालेज में नोडल अध्यापिका रुक्मिणी वर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें आस-पास के विद्यालय की छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। अपनी अभिव्यक्ति से समाज को संदेश दिया। बेटी- बेटा एक समान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए मनमोहक रंगोलियां बनाई।
इस दौरान प्राचार्य डा. प्रभाष्कर राय, रीमा सिंह यादव, अवनीश गुप्ता, डा. सनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।