भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कलेक्ट्रेट सभागार में वैक्सीनेशन के संबंध में प्रधानाचार्य के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस स्कूल में बच्चों का वैक्सीनेशन हंड्रेड परसेंट हो गया है तो वहां का वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि जिस दिन वैक्सीनेशन का डेट रहे उसके पूर्व अध्यापक के माध्यम से सभी बच्चों के अभिभावक को सूचना दे दिया जाए जिससे विद्यालय में कैंप के माध्यम से सभी बच्चों का वैक्सीनेशन आसानी से हो सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी एम.ओ.आई.सी. को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के हिसाब से वैक्सीनेशन में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए टीम को सही जगह भेजकर वैक्सीनेशन कराया जाए। विकास खण्ड जलालपुर में वैक्सीनेशन की प्रगति बहुत धीमी पाई गई। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने एम.ओ.आई.सी जलालपुर डॉ राकेश को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में तेजी लाएं अन्यथा की दशा में आप के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह ,डॉ एस.के. वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।