
लखीमपुर / निघासन खीरी। इंडियन बैंक के साथ अनुबंधित एक निजी कम्पनी विजनइंडिया सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट लिमिटेड के जिला समन्वयक ने इंडियन बैंक के सभी ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि इंडियन बैंक के साथ अनुबंधित एक निजी कम्पनी विजनइंडिया सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट लिमिटेड द्वारा बैंकिंग कार्यों को किये जाने के क्रम में कियोस्क केंद्र के संचालक के रूप में नियुक्त बैंक मित्र राम गोपाल कि.ओ. कोड- 13170021 ग्राहक सेवा केंद्र- बोधिया कलां इंडियन बैंक शाखा छेदुइपतिया जनपद
लखीमपुर खीरी को बैंकिंग कार्यों व लक्ष्यों को सुचारू रूप से ना पूरा किये जाने के क्रम में इस ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन पर रोक लगा दी गई है। अतः कोई भी ग्राहक, इस ग्राहक सेवा केंद्र, संचालक से कोई भी बैंकिंग व्यवहार ना करें अन्यथा इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अमुक वयक्ति की होगी, कम्पनी या बैंक इसके लिए जिम्मेदार नही होगी।