जल्द ही आकांक्षात्मक जनपद से समृद्धि जनपद होगा बहराइच : योगी

https://youtu.be/KHls63rtzxM

क़ुतुब अंसारी 
बहराइच l विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में बने मॉडल स्कूल का जायजा लिया / बच्चों से बात करने के बाद योगी सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माण को देखा और निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के बाद आदित्यनाथ योगी धान क्रय केंद्र पहुंचे जहां पर किसानों से और खरीदारों के बीच खड़े होकर वार्ता की धान क्रय केंद्र को लेकर अपनी अपनी संवेदनशीलता को बताते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर किसान परेशान नहीं होना चाहिए
निरीक्षण करने के बाद योगी कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे जहां पर पहले तो उन्होंने जनपद के कोर कमेटी के साथ बैठक की उसके बाद भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ जिले की स्थिति को जाना अधिकारियों के साथ बैठक में योगी ने विकास कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए बहराइच जनपद आकांक्षात्मक जनपद की श्रेणी से जल्द ही समृद्धि जनपद की तरफ बढ़े इस बात पर जोर दिया कि सभी लोग मिलकर प्रगति के कार्य को आगे बढ़ाएं और विकास कार्यों को दिखाते हुए जनपद बहराइच को आगे बढ़ाएं
इस दौरान योगी ने जनपद के जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की सराहना भी की योगी ने कहा कि बहराइच को जल्द ही समृद्ध जनपद की तरफ ले जाने के लिए सभी वह प्रयास किए जाएंगे जो सरकार की तरफ से किए जा सकते हैं बहराइच के अंदर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अगले सत्र में शीघ्र ही शुरू किया जाएगा भारत और नेपाल सीमा से सटे जो भी सड़कें हैं उन्हें काफी बेहतरीन किया जाएगा जिससे आवागमन सुगम हो सके और विकास कार्यों में आसानी हो सके बहराइच भ्रमण के बाद योगी श्रावस्ती रवाना हो गये
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान भारी चूक देखने को मिली जहां पर सीएम योगी के सर पर सुरक्षा हेलमेट नहीं पहनाया गया बिना सुरक्षा हेलमेट के योगी मेडिकल कॉलेज के कमरों का निर्माणाधीन बी वालों का निरीक्षण करते रहे लेकिन किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की निगाह उस पर नहीं पड़ी l

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

14 − 13 =
Powered by MathCaptcha