गाय की रक्षा करना हम सभी का धर्म है: मुकुट बिहारी वर्मा

चित्र परिचय:002-  पशुपालन विभाग की ओर से वृहद गौ संरक्षण केंद्र कुण्डासर में आयोजित गोपाष्टमी गो पूजन कार्यक्रम में गाय की पूजा करते व कार्यक्रम को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

फैजान

कैसरगंज/बहराइच। पशुपालन विभाग की ओर से वृहद गौ संरक्षण केंद्र कुण्डासर में आयोजित गोपाष्टमी पर गो पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद केबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सर्वप्रथम गाय के मस्तक पर तिलक लगाकर आरती उतारी पुष्प माला पहनाया तथा उसे चारा खिलाया।और कंडा बनाने वाली मशीन की आरती उतारकर मशीन का शुभारम्भ किया जिससे गौशाला में अधिक से अधिक कंडा बनाया जा सके l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि भारतवर्ष के प्राय: सभी भागों में गोपाष्टमी का उत्सव बड़े ही उल्लास से मनाया जाता है। विशेषकर गोशालाओं मे यह बड़े ही महत्त्व का उत्सव है। इस दिन गोशालाओं की सभी संस्थाओ मे हम सभी लोगो को कुछ दान पुण्य करना चाहिए। और  गौसेवा मे समय देना चाहिए।जिनके पास निजी गाय बछुवा हैं वो उनको आवारा न छोड़े उनकी पुण्य काम के लिए उनका स्वयं संरक्षण करें जिससे कृषक के फसल भी नष्ट न हो उस गाय से दूध उनकी गोबर से कंडा खाद्य आदि तैयार करे जिससे फसल भी अच्छी हो और कंडा का बाजार ने बहुत उपयोग है इनकी बड़ी बाजार है वहां कंडा बेच कर धन का भी लाभ ले ऐसा करने से ही गो वंश की उन्नति हो सकेगी। उन्होने कहा कि गाय की रक्षा करना हम सभी का धर्म है। इस उपलक्ष्य प्रधान अनिल सिंह के द्वारा श्री वर्मा के कर कमलों से बच्चो व ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण किया गया l
कार्यक्रम के दौरान गाय पूजन का कार्यक्रम भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी गौरव वर्मा,तहसीलदार शिव प्रशाद, वीडियो रमन सिंह,एडिवो पंचायत तेज नारायण, पी आर ओ कौशलेंद्र सिंह,सुवेद वर्मा,अजय सिंह सीवीओ बलवन्त सिंह,डॉ एस के रावत,डॉ अनुरुद्ध कुशवाहा डॉ अनुराग यादव,प्रधान  अनिल सिंह ,शकील अहमद,मानिक चन्द्र वर्मा शशांक सिंहआदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...