उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद भाजपा विरोधी दलों की सियासत थम नही रही। कांग्रेस,समाजवादी पार्टी के साथ सहयोगी अन्य दल भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
शनिवार को नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुर्दहा स्थित पार्टी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के मूर्ति पर माल्यर्पण कर गृहमंत्री के बयान के लिए गृह मंत्रालय के तरफ से प्रतीक रूप से डॉ अम्बेडकर से क्षमा मांगी। इस मामले में कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से इस्तीफा की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अपने बयान के लिए माफी मांगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का निर्माण डॉ बी आर अम्बेडकर के विचारों से प्रभावित होकर ही हुआ है।