भास्कर समाचार सेवा टूंडला। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा नगर पालिका के ठेका कर्मचारियों ने अपनी मांगो लेकर नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे।
स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नेत्रपाल बाल्मीकि के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद टूंडला में अपनी मांगो लेकर ठेका सफाई कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शाखा मंत्री पवन कुमार जैन ने बताया कि कम्प्यूटर, ऑपरेटर ड्राइवर, मिस्त्री, हेल्पर, टयूवैल ऑपरेटर आदि मजदूरों को छह माह का वेतन दिया जाये, शासन द्वारा अठारह प्रतिशत ब्याज लगाकर हमें वेतन दिया जाये। ठेकेदारी में नया टेंडर पास हुआ है उसे निरस्त किया जाये। सौ कर्मचारियों को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा हटाये जाने को लेकर हम विरोध करते है। अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो रविवार से नगर पालिका परिषद टूंडला में भूख हड़ताल करेंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका अधिकारियों की होगी। विरोध प्रदर्शन करने वालो में वासु बाल्मीकि, रमन बाल्मीकि, सागर बाल्मीकि, शेखर चैहान, रंजीत, सौरव, सचिन, सरजू, शकुंतला देवी, विनीता, मधु, गीता, बबिता, कोमल बाल्मीकि, अजय दीक्षित, इरफान, सतीश चंद्र, गणेश कुमार, दीपक राणा, मनोज सिंह, रिक्की, नितिन, प्रमोद, विनोद, निखिल, राजवती, मनोज, राहुल, धर्मवीर, संजय, संदीप, सुभाष, शैलेंद्र बाल्मीकि के अलावा सैकड़ों की संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव, कुछ ही घंटों में दी सफाई
देश, भास्कर +, राजनीति
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश