भास्कर ब्यूरो…
सिसवा बाजार/महराजगंज। बकायेदारों के प्रति जहां बिजली विभाग सख्त रवैया अपनाएं हुई है। और लगातार 10 हजार के उपर के बकाएदारों की बिजली विच्छेदित करने के साथ ही चोरी में पकड़े जाने के बाद लोगों पर मुकदमा दर्ज कर रहा है। तो वही दूसरी तरफ रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने में हाथ-पांव फुला रही है। और मनमानी तरीकें से दिन हो या रात रोस्टिंग का रोना रोकर विद्युत आपूर्ति कई घंटों तक ठप करने से बाज नही आ रहा है। जिससे आमजनमानस में बिजली विभाग के प्रति जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आपको बता दे कि विद्युत कटौती से सिसवा नगर व ग्रामीण फीडर के क्षेत्रों में बिजली गुल होने से लोगों का जीना बेहाल हो गया है।
पिछले एक हप्ते से सिसवा नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रात को अनियमित सप्लाई बाधित होने से बिजली आने के इंतजार में लोगों की रातें अधेरे मे भीषण गर्मी में गुजारनी पड़ रही है। और सप्लाई आने के इंजतार सुबह हो जा रही है। गर्मी में मच्छरों के प्रकोप से बचना भी मुश्किल हो गया है। मंगलवार व बुधवार को दिन में कई घंटों तक नगर व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गयी है और घण्टो बाद पुनः बिजली मिल पा रही है। बीती रात 8ः10 पर बिजली कटी और 10:10 पर सप्लाई बहाल हुए। फिर 45 मिनट बाद लाइट कटी। और 12ः15 पर सप्लाई बहाल हुई। सब मिलाकर रात्रि में 4 से 6 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहीं इधर रमजान का महिना चल रहा है।
सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहा बिजली विभाग
जहा एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 घंटे बिजली आपूर्ति देने की जोर दे रही है। वही सिसवा नगरपालिका क्षेत्र मे इमरजेंसी रोस्टिंग व लोकल फाल्ट और रोस्टिंग के नाम पर चार से पांच घंटे हर रोज बिजली कटौती हो रही है। सिसवा कस्बे के स्टेट चौक पर हर शाम को तार फाल्ट हो जा रहे हैं। जिसे दुरूस्त के नाम पर दो से तीन घंटे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहती है।
भीषण गर्मी से घर के बाहर रोड़ पर बैचैन दिखे लोग, राहत बिल्कुल नही
यूपी के योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के सटे महराजगंज जिले के सिसवा टाउन सहित ग्रामीण क्षेत्र में मनमानी तरिके से दिन हो या रात रोस्टिंग का रोना रोकर बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति कई घंटों तक ठप रह रहा है। ऐसे में आये दिन रात में रोस्टिंग के नाम पर कई घंटों तक बिजली सप्लाई बाधित की जा रही है।