घाघरा घाट के बच्चों ने पेश की मनमोहक प्रस्तुति घरो की अनुपयोगी वस्तुओ मे भी डाल दी जान
(क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी )
जरवल ( बहराइच ) विकास खण्ड जरवल में प्राथमिक विद्यालय परसा के प्रांगण में शैक्षिक बाल मेले का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के अधीक्षक श्री निखिल सिह रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया। मेले में प्रवेश करते ही शैक्षणिक माहौल का एहसास हुआ। प्रदर्शनी में बच्चों ने घर की पुरानी अनुपयोगी वस्तुओ से टीएलएम तथा मॉडल आदि बनाकर स्टॉल पर प्रदर्शित किए । विकास खण्ड जरवल की सभी न्याय पंचायत के 250 से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने प्रत्येक टीएलएम का निरीक्षण किया व स्टॉल पर मौजूद बच्चों से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उत्कृष्ट व अनूठे मॉडल्स बनाने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की ।
मुख्य अतिथि ने हौसलाअफजाई करते हुए अपने सम्बोधन कहा कि इस बाल मेले का उद्देश्य बच्चो की पढ़ाई को सरल बनाना है जिससे बच्चे कठिन से कठिन पाठ को सरलतापूर्वक आसानी से सीख सकें। कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल बलदेव यादव ने कहा कि बच्चें खेल-२ में आसानी से सीखते व समझते हैं। टीएलएम आधारित शिक्षण रुचिकर होता है, और बच्चों का रोज आने का मन करता है।
सभी शिक्षक इस बाल मेले का लाभ लें, जिससे अपेक्षानुरूप परिणाम मिल सके। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय घाघरा घाट की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आसिफ अली, उबैदुर्रहमान, विनय सिह, सुरेश सरोज, समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल मोमिन, उमेश त्यागी, रत्ना सिह तोमर, शालू सिह, प्रमोद कुमार, अमित बैसला, धीरेन्द्र सिंह, सपना चौधरी, शमसा कमर, सीमा मौर्या, एबीआरसी कुद्दुस अहमद, उमाकांत, नफीस अहमद, संकुल प्रभारी आरिफ हाशमी, अलीम अंसारी, अब्दुल सलाम, जुलकर नैन खां व अभिभावक उपस्थित रहें।