Pujari Granthi Samman Yojna : नए साल पर अरविंद केजरीवाल देंगे पुजारियों को तोहफा

Seema Pal

Pujari Granthi Samman Yojna : दिल्ली में आम आदमी पार्टी पुजारियों को नए वर्ष 2025 में तोहफा देने जा रही है। नए साल पर दिल्ली की आप सरकार पुजारियों के लिए नई योजना लेकर आई है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये देने का एलान किया है।

सोमवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने मंदिर और गुरुद्वारों में पूजा करने वाले ग्रंथियों को नए साल से हर महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

पुजारियों के लिए स्कीम की घोषणा के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पुजारी भगवान की पूजा कराता है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है। पुजारी की तरफ हम ने कभी ध्यान नहीं दिया। आज इस योजना के जरिए इसे वेतन या तन्ख्यावह नहीं कहूंगा बल्कि इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहा हूं कि लगभग 18000 रुपए महीना सम्मान राशि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद पुजारियों को दी जाएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें