खडूर साहिब से कांग्रेस के सांसद जसबीर डिंपा ने पंजाब चुनाव खत्म होते ही इशारों में रिजल्ट को लेकर बड़ा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ठग और चोर ब्रॉन्ज मेडल जीतेंगे यानी तीसरे नंबर पर रहेंगे। हालांकि उन्होंने किस पार्टी के नेताओं के लिए यह बात कही, इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया।
डिंपा ने कुछ दिन पहले इशारों-इशारों में पंजाब में कांग्रेस के इंचार्ज हरीश चौधरी को ‘बाड़मेर का ठग’ कहा था। चौधरी राजस्थान के बाड़मेर से हैं। पंजाब इंचार्ज के तौर पर उनकी कार्य शैली को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है।
जाखड़ के बहाने हरीश चौधरी पर साधा था निशाना
जसबीर डिंपा ने डेढ़ हफ्ते पहले ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने सुनील जाखड़ के हिंदू होने की वजह से CM न बनने की खबर को पोस्ट किया। जिसमें जाखड़ ने कहा था कि अंबिका सोनी ने पंजाब की पीठ में छुरा मारा। इसमें डिंपा ने कहा था कि सुनील जाखड़ सही है। बाडमेर के ठग जैसे अपरिपक्व, अक्षम और भ्रष्ट लोग पंजाब कांग्रेस के आंतरिक संकट के लिए जिम्मेदार हैं।
मतदान से पहले ईमानदार उम्मीदवारों को वोट देने को कहा
जसबीर डिंपा ने चुनाव प्रचार के बीच भी ट्वीट किया। जिसमें कहा कि हमें पार्टी से ऊपर उठकर ईमानदार उम्मीदवारों को वोट करना चाहिए।
खडूर साहिब से टिकट मांग रहे थे डिंपा
कांग्रेस के सांसद जसबीर डिंपा ने खडूर साहिब विधानसभा सीट से टिकट मांगी थी। वह अपने बेटे उपदेश गिल को वहां से चुनाव लड़वाना चाहते थे। इसके अलावा उनके भाई राजन गिल भी टिकट पर दावेदारी जता रहे थे। इस वजह से कांग्रेस ने काफी देर तक टिकट रोके रखी। बाद में वहां से मौजूदा विधायक रमनजीत सिक्की को ही टिकट दे दी। सिक्की के प्रचार में सीएम चरणजीत चन्नी भी पहुंचे और कहा कि सिक्की को मंत्री बनाएंगे।