हाई अलर्ट : जैश के 7 आतंकवादी पंजाब में छिपे, दे सकते है बड़ी वारदात को अंजाम

कुछ आतंकियों के पंजाब में छिपने की आशंका ,सुरक्षा चाक चौबंद

चंडीगढ़।   जैश ए मोहम्मद के कुछ आतंकियों के पंजाब में सीमा से लगे किसी इलाके में छिपे होने की आशंका के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा कड़ी करने के साथ पुलिस ,सीमा सुरक्षा बल और सेना को चौकस कर दिया गया है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पंजाब काउंटर इंटैलीजेंस ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों सहित सभी अधिकारियों को सतर्क कर दिया है तथा अपने -अपने इलाकों में गश्त तथा तलाशी तेज कर दी है ।ऐसी आशंका है कि आतंकवादी दिल्ली में घुसकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर दहशत फैलाना चाहते हैं ।

बीएसएफ तथा सेना ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है तथा पंजाब से लगी पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है ।ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं ये आतंकी फिरोजपुर में छिपे हो सकते हैं ।

ज्ञातव्य है कि जम्मू से किराये पर कार लेकर आये चार संदिग्धों ने गत मंगलवार रात को पंजाब के प्रवेश द्वार माधोपुर इलाके में पहुंचते ही कार के चालक से हथियार के बल पर वाहन छीनकर फरार हो गये ।उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है ।पठानकोट एयरबेस सहित रक्षा सेना के संवेदनशीन इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।

कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों का तलाश अभियान

 जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों का सघन तलाश अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
सुरक्षा बलों ने गुरुवार को सूर्योदय होने के साथ ही केरन सेक्टर में खराब मौैसम तथा मुश्किल क्षेत्र होने के बावजूद नियंत्रण रेखा के पास जंगलों में तलाश अभियान शुरू किया।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया।
सूत्रों ने बताया कि अंधेरा होने के कारण मंगलवार रात तलाश अभियान स्थगित कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान मुठभेड़ वाली जगह पर पहुंच गए हैं तथा पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है।
सूत्रों ने कहा,“ तलाश अभियान बुधवार सुबह फिर शुरू हुआ लेकिन इस दौरान सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से सामना नहीं हुआ।” सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के शव बलबीर चौकी के पास से बरामद हुए हैं।  

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें