तिहाड़ में बंद कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ले सकती है रिमांड पर

मूसेवाला और बिश्नोई का पहले से ही चला आ रहा है छत्तीस का आंकड़ा

नई दिल्ली। पंजाब के गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ने लगे हैं। तिहाड़ जेल में ही हत्या की साजिश रची गई थी। हालांकि हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है। तिहाड़ में लॉरेंस बिश्नोई के पास से विदेशी सिम कार्ड मिला है। जिससे वह विदेशों बैठे सरगनाओं से बात करता रहता है। लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है।

तिहाड़ सूत्रों के अनुसार मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली की अलग-अलग जेलों बंद गैंगस्टर नीरज बावनिया, टिल्लू ताजपुरिया और लारेंस बिश्नोई के गुर्गों पर खास गुर्गों पर नजर रखी जा रही है।

लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के गुर्गों की संख्या लगभग 700 के करीब है। जिसमें प्रोफेशनल शूटर भी शामिल हैं। बिश्नोई शराब माफियाओं से रंगदारी वसूल करता है। लॉरेंस और उसका गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत दूसरे देशों में फैला हुआ है। लॉरेंस का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी खासमखास है। जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जठेड़ी को कुछ माह पूर्व ही गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के साथी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। बिश्नोई ने तिहाड़ जेल से बराड के मोबाइल फोन पर कई बात की है। सूत्र बताते हैं सिद्धू मूसेवाला बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप को समर्थन कर रहा थे। इसी वजह से सिद्धू मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था।

सिद्ध मूसेवाला के मैनेजर ने बिश्नोई के करीबी की कर दी हत्या

सूत्रों ने बताया कि 8 अगस्त 2021 को मोहाली में दिन दहाड़े यूथ अकाली लीडर विक्की मिडुखेड़ा की हत्या की गई थी। विक्की पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी था। हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था। इस घटना के तुरंत बाद मैनेजर भारत से फरार होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया।

सूत्रों ने बताया कि अगस्त 2021 में मोहाली में विक्की मिदुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू पर हमले की फिराक में था। बिश्नोई तिहाड़ जेल से ही गैंग ऑपरेट कर रहा है। इस गैंग के लोग कनाडा सहित विदेशों में कई जगह मौजूद हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट