दिल्ली हवाई अड्डे तक जाएगी पंजाब की सरकारी वोल्वो बसें, पढ़ें पूरी डिटेल

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने दिल्ली सरकार के साथ हुए समझौते के बाद 15 जून से अपनी सरकारी वोल्वो बसें दिल्ली हवाई अड्डे तक भेजने का ऐलान किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि विदेशों में जाने वाले यात्री तथा एनआरआई अक्सर शिकायत करते थे कि उन्हें एयरपोर्ट आने-जाने के लिए प्राइवेट बसों से क्यों जाना पड़ता है। पंजाब में लंबे समय से सरकारी बसें दिल्ली हवाई अड्डे तक नहीं जा रही थीं। इसके विपरीत प्राइवेट बसों द्वारा हवाई अड्डे पर जाने वाले यात्रियों से मनमाने दाम वसूले जा रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सरकारी वॉल्वो बसों का किराया प्राइवेट बसों के आधे से भी कम होगा। इनमें सहूलियतें उनसे ज्यादा होंगी। भगवंत मान ने कहा कि इन बसों में बुकिंग के लिए पंजाब रोडवेज, पनबस या पेप्सू ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। बसों का टाइम टेबल भी इन वेबसाइट से मिलेगा। मान ने कहा कि इससे बस माफिया खत्म करने में बड़ी मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक