मेरठ। पत्रकारिता में पवित्रता सीमित हो सकती है तथा सनसनीखेज पत्रकारिता में वृद्धि हो सकती है। आॅनस्क्रीन और आॅफस्क्रीन पत्रकारिता में विविधता है। इसीलिए अपनी छवि निर्माण पर काम करना चाहिए। यदि एक बार छवि खराब हो गई तो फिर उसका सुधारना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। सनसनीखेज पत्रकारिता करो, लेकिन उसको तथ्य के साथ पेश करो। बिना तथ्य के सनसनीखेज खबरों से बचना चाहिए। यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में मास मीडिया में समसामयिक मद्दों विषय पर आयोजित सेमिनार के दौरान महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय से आए डॉ. साकेत रमण ने कही।
डॉ. साकेत रमण ने कहा कि इक्कीसवीं सदी में छवि निर्माण मुख्य बिन्दु हो सकता है। सूचना के डिजिलाइजेशन में वृद्धि होती जाएगी। डिजिटल के माध्यम बहुआयामी हो सकते है। इससे अनेक लाभ और हानियां भी। फिर भी इसका चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूरोप और ब्रिटेन में औद्योगिक क्रांति भारतीय वेदों पुराणों के अंग्रेजी में अनुवाद होने के बाद क्यों हुई यह एक चिंतन का विषय है। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने सभी का स्वागत किया। डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी का धन्यावाद ज्ञापित किया। इसके बाद विभाग में प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के 40 से अधिक छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देवव्रत प्रथम, अंशराज द्वितीय तथा अर्पित शर्मा तृतीय स्थान पर रहे जबकि, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सूर्य प्रताप प्रथम स्थान पर तथा भारत अधाना द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान अजय मित्तल, लव कुमार, अमरीश पाठक, बीनम यादव, मितेंद्र कुमार गुप्ता, ज्योति वर्मा, उपेश दीक्षित आदि मौजूद रहे। अनुषका चौधरी, साहिल, आयुषी भडाना, धारणा अग्रवाल, दिशा तोमर गर्व कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर