
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध अब महायुद्ध में बदलता जा रहा हैं जो आज 10वे दिन में प्रवेश कर गया हैं। रूसी सेना बिना डरे ही यूक्रेन पर हमलावार दिखाई दे रही हैं। वे लगातार गोलाबारी और मिसाइलें दागती हुई यूक्रेन के खिलाफ आगे बढ़ती नजर आ रही है। रूस ने यूक्रेन के यूरोप के सबसे बड़े ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला कर कब्जा कर लिया है। इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, इसके बाद वहां पर आग गई।
एक रिपोट के अनुसार, यूक्रेन पर अपने पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से रूस ने सप्ताह में 500 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन की द कीव इंडिपेंडेंट रिपोर्ट के अनुसार पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा कि रूस प्रतिदिन लगभग दो दर्जन की दर से सभी प्रकार की मिसाइलों को लॉन्च कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 3 मार्च तक 12 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके है।
एक दिन में दो दर्जन के हिसाब से कर रहा अटैक
यूक्रेन के अखबार दि कीव इंडिपेंडेंट ने पेंटागन के अफसर के हवाले से बताया कि रूस ने इस हफ्ते 500 से अधिक मिसाइलें दागीं। वह पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है। रूस एक दिन में दो दर्जन के हिसाब से हर किस्म की मिसाइलें लॉन्च कर रहा है। यूएन का दावा है कि जंग में अब तक 227 नागरिकों की मौत हो चुकी है। जबकि 525 घायल हैं। वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूसी हमले में अब तक उसके 2000 नागरिक मारे गए हैं। आपको बता दे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात चीत की।
70 मिसाइलों में बेलारूस भी शामिल
पिछले दिनों अमेरिकी रक्षा विभाग ने दावा किया था कि रूस यूक्रेन पर अब तक 480 मिसाइलें दाग चुका है। इनमें से 70 मिसाइलों को बेलारूस भी शामिल है। वहीं, 230 मिसाइलें यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा लाए गए मोबाइल लॉन्चर से चलाई गईं। जबकि 160 रूस से और 10 काला सागर में रूसी युद्धपोत से फायर की गईं।
अब तक 12 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन
रूसी सेना की ओर हो रही बमबारी की बारिश से बचने के लिए लोग यू्क्रेन छोड़कर भागने को मजबूर है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) की रिपोर्ट के अनुसार, 24 फरवरी को रूस की ओर से शुरू किए गए हमले के बाद 3 मार्च तक 12 लाख से अधिक शरणार्थियों ने यूक्रेन छोड़ दिया है।