गाँव मे निकला अजगर, 1 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग ने किया कैद


.
सुजौली/मिहींपुरवा l सुजौली स्थित पुरानी बैंक के  सामने रात्रि के समय सड़क पर अचानक अजगर दिखने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल  मच गया आनन में गाँव  निवासी आकाश पांडेय ने सुजौली रेंज के   रेंजर  प्रमोद श्रीवास्तव को अजगर निकलने के बारे में बताया
जिसके  20  मिनट में ही रेंजर सुजौली प्रमोद श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर रमेश यादव वन रक्षक अभय प्रताप सूरज कुमार शुक्ल व नरेन्द्र   भूषण के साथ मौके पर पहुच कर 1 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद अजगर को बोरे में कैद किया अजगर का वजन लगभग 15 किलो ग्राम व उसकी लम्बाई लगभग 7/8 फुट है ।


डिप्टी रेंजर रमेश यादव  ने बताया की जंगल से भटक कर अजगर गाँव मे आ गया था अजगर को  गाँव से दूर ले जाकर घने जंगल मे छोड़ दिया जाएगा । इस मौके पर वन विभाग की टीम के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे । सभी ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी का धन्यवाद किया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।

खबरें और भी हैं...