सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता करें विभागीय अधिकारी

सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता करें विभागीय अधिकारी ० जॉंच रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वहस्ताक्षरित उपलब्ध करायें
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।   प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन एजेंसियों एवं सम्बिंत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की निर्माणाधी कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहाकि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यो का स्व्य स्थलीय निरीक्षण कर उपयोग की जारी सामग्रियों की जॉच लोक निर्माण विभाग के लैब्स टेस्टिंग करायें तथा जॉंच रिपोर्ट स्वयं हस्ताक्षार कर जिला संख्याधिकारी कार्यालय में उपलबध करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान में 50 लाख से उपर के कुल 103 निर्माणाधीन कार्य है जिनमें से 12 पूर्ण हो गये है।

शेष पर सभीर अधिकारी स्व्यं गुणवत्ता व समयवद्धता का जॉंच स्वयं करगें कि स्तर पर लापरवाही होने पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी एजेंसी के साथ जिम्मेदार होगें। उन्होंने कहा कि जिस कार्य में धनराशि न हो व्यक्त्तिगत रूप से जिलाधिकारी महोदय से सम्पर्क कर उनकी तरफ से अपने विभाग में पत्राचार कर धनराशि की डिमांड तत्कल भेज दें ताकि कार्य को समय से पूरा किया जा सके। जॉ।च रिपोर्ट में गुणवत्ता व समयवद्धता का निधारण अवष्य किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों मे चल रहे कार्यो को जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्र पंचातयतों में खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत के कार्यो में अपर मुख्य अधिकारी स अन्य से सम्बिंत कार्यो में सम्बंधित विभाग जॉंच करेर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।

कोरोना वैक्सीन टीकारण के कार्ययोजना की की गयी समीक्षाभास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत कर आगामी 11 जनवरी को कोरोना वैसीन के टीकारा के द्धितीय फसे की कार्ययोजना की समीक्षा गयी ।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 19 सेन्टरों पर 40 बूथ बनाये गये है। अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने बताया कि सभी सेन्टरों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा तहसील स्तर पर एक जानल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पुलिस कर्मी एव होमगार्ड की ड्यूटी लगायी जाये इसी प्रकार वैक्सीन को बूथ तक पहुॅचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ पुलिस फोर्स उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर वैक्सीन को जनपद में लाने व जिला मुख्यालय से वैक्सीन को सेन्टरों पर पहुॅचाने के बारे में जानकारी दी गयीर। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाये सभी सेन्टरों पर समय से वैक्सीन पहुॅच जाये तथा इसके पूर्व सभी टीकाकरण के कर्मियों को प्रशिच्ज्ञिता अवष्य किया जाये।

खबरें और भी हैं...