IAS इंटरव्यू का सवाल : ये है ‘गंदा सवाल’, फिर भी लड़कियां देती है हसकर जबाब

आईएएस  परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है । हर साल लाखों कैंडीडेट्स इस  परीक्षा के लिए दिन रात एक कर देते है. और शामिल भी होते हैं।इसमें कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए Tricky सवाल भी पूछ लेते हैं। सुन जिनसे उम्मीदवार का दिमाग चकरा जाता है  आज हम ऐसे ही कुछ सवाल आपको बता रहे हैं। हर सवाल की अगली स्लाइड में उसका जवाब भी दिया गया है। ये सभी सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग जगह शेयर किए हैं।

पहला सवाल –

जवाब – क्योंकि वो तीनों फॉयर ब्रिगेड के कर्मचारी थे।

दूसरा सवाल –

जवाब – विधवा का रुप।

तीसरा सवाल –

जवाब – शॉपिंग

चौथा सवाल –

जवाब – प्लेट

पाँचवा सवाल –

जवाब – पुलिस आग कब से बुझाने लगी।

छठवां सवाल –

जवाब – 16 साल

सातवाँ सवाल –

जवाब – कफन

आठवाँ सवाल –

जवाब – kheera

नौवाँ सवाल –

जवाब – आराम

जानें उन सवालों के बारे में..

1- आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?

जवाब- ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी. आप कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.

2. आधा सेब की तरह दिखता है?

जवाब- आधे सेब की तरह ही.

3. अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?

जवाब- इस सवाल का जवाब जिस उम्मीदवार ने दिया है उसे चुन लिया गया था. उनका जवाब था कि “मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा”.

4.  एक सीधी लाइन खींच कर इक्वेशन को सही साबित करें- 5+5+5=550.

जवाब- इसमें कहा गया है कि आपको सीधी लाइन खींचनी हैं. आप तिरछी सीधी लाइन भी तो खींच सकते हैं. इस पर आप पहले + के निशान पर तिरछी लाइन खींचने पर यह अंक 4 बन जाएगा. जिसके बात ये 545+5=550.

5. () + () + () + () + () = 30

जवाब-  ये रहा आपका सवाल और इसमें आप सिर्फ निम्नलिखित संख्याएं ही इस्तेमाल कर सकते है: 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13 और 15। यदि आवश्यक हो तो आप संख्या दोहरा सकते हैं. जवाब में कुल राशि 30 होनी चाहिए.

6. क्या आप तीन लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं. बस शर्त केवल इतनी सी है कि उसमें बुधवार ,शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?

जवाब- आप जवाब में यस्टरडे, टुडे और टुमारो बोल सकते हैं.

7. आप सुबह उठे और आप को पता चले कि आप गर्भवती  है तो आप क्या करेंगी.

जवाब- आईएस के इंटरव्यू में जिस लड़की सेलेक्शन हुआ था उसने जवाब में कहा- मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.

8. पीकॉक एक पक्षी है, लेकिन वह अंडे नहीं देता, फिर उसके बच्चे कहां से आते हैं.

जवाब- पीकॉक नहीं बल्कि अंडे पीहैन देती है. और अंडो से उनके बच्चे निकलते हैं.

9. दो जुड़वा बच्चे आर्दश और अनुपम मई में पैदा हुए, लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है. ये कैसे संभव है?

जवाब- क्योंकि मई एक शहर का नाम भी है.

10. एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

जवाब- क्योंकि वह रात में सोता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक