
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । लगभग सात दिन पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई मासूम की दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने अजीबोगरीब खुलासा किया है। पुलिस ने गांव के ही एक ब्यक्ति को दुष्कर्म व हत्या का अभियुक्त बताकर जेल भेजा है जिस पर पहले दिन से ही सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में स्कूल जा रही 6 वर्षीय बच्ची को अगवाकर उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया था। बाद में उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। जघन्य हत्याकांड के मामले में पुलिस लगभग एक सप्ताह से हाथ पैर मार रही थी। दर्जनों संदिग्धों को उठाकर पुलिस ने पूछताछ भी की मगर कोई सफलता हाथ नही लगी।
मासूम की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
थाना पुलिस व एसओजी की दो टीमो ने जमकर हाथ पैर मारे लेकिन सबूतों के साथ खुलासे के करीब नहीं पहुंच पाई। बाद में पुलिस ने गांव के ही ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ बउआ पुत्र रामसुख शुक्ला को मासूम बेटी का हत्यारा बताकर जेल भेज दिया। पुलिस के जारी प्रेस नोट के अनुसार मृतक बेटी के पिता ने आरोपी ज्ञानेंद्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने घटना के लगभग सात दिन बाद वादी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र को आधार मानकर आरोपी ज्ञानेंद्र को जेल भेज दिया जबकि जघन्य हत्याकांड में आरोपी ज्ञानेंद्र के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है।
ग्रामीणों में विरोध के स्वर, आरोपी को बताया संभ्रांत
खेत मे काम कर रहे ज्ञानेंद्र शुक्ला को बेटी का हत्यारा बताकर पुलिस ने जेल भेजा है गांव में पहले दिन से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। सोशल मीडिया में ग्रामीणों के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमे वह बता रहे हैं कि घटना दिन के 10 से 12 बजे की है। तब आरोपी ज्ञानेंद्र खेतो पर थे ग्रामीणों ने बताया कि घटना के खुलासे में पुलिस नाकाम थी। तभी पीड़ित को समझा बुझाकर एक दरोगा ने नामजद तहरीर ली और खुलासे में मेहनत करने के बजाय आरोपी ज्ञानेंद्र को जेल भेज दिया।
विकृत मानसिकता वाला ब्यक्ति ही दे सकता है घटना को अंजाम
ऐसी जघन्य घटनाओं में अधिकतर देखा गया है कि विकृत मानसिकता वाला ब्यक्ति ही आरोपी निकला है मासूम बच्चियों के साथ ऐसी जघन्य घटना आम व संभ्रांत परिवार का ब्यक्ति कर ही नहीं सकता। आरोपी के बारे में गांव के लोगो का बयान बिल्कुल इतर है लोगों का मानना है ज्ञानेंद्र ऐंठ बाज जरूर है मगर ऐसी घटना को अंजाम नही दे सकता। दबी जुबान अधिकतर लोगों ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष कल्याणपुर शेर सिंह वर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी को जेल भेजा गया है खुलासा सही है आरोपी के खेत के बगल में ही खंडहर है जहां शव मिला था। आरोपी का डीएनए सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।