
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।आरके इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसकी थीम थी एजुकेशन। सभी हाउस के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और नियमित समय अवधि में इस प्रतियोगिता को संपन्न किया। सभी बच्चों ने विवेक के साथ अपने-अपने बोर्ड को सजाया। इस प्रतियोगिता के निर्णय के लिए स्कूल के प्रबंधक दर्शित अग्रवाल , प्रधानाचार्य नितिन बिश्नोई व एक्टिविटी इंचार्ज रीना रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम नेहरू हाउस, द्वितीय कलाम हाउस व तृतीय गांधी हाउस व टैगोर हाउस रहे। नितिन बिश्नोई ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य किया है पर कुछ बच्चे दौड़ में आगे निकल जाते हैं तो हमें भी उन्हीं की तरह आगे बढ़ते रहने की कोशिश करते रहना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताओ से बच्चों का मानसिक व शारीरिक दोनों स्तरों का विकास होता है। इस कार्य में सभी हाउस इंचार्ज व अध्यापकों का सहयोग रहा।