‘जीत की अर्जी’ लेकर राहुल गाँधी पहुंचे महाकाल, दो दिवसीय दौरे की आज करेंगे शुरुआत

इंदौर | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। वह उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद दौरे की शुरुआत करेंगे। इंदौर के पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल विशेष विमान से लगभग सवा ग्यारह बजे इंदौर हवाईअड्डे पर उतरे।

हवाईअड्डे पर राहुल का स्वागत कांग्रेस नेताओं ने किया। वह वहां से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। राहुल उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर में दर्शन और पूर्जा-अर्चना करेंगे, उसके बाद उज्जैन के दशहरा मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वे कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद वह राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के अनुसार, राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दस बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों, पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे। उसी दिन धार में और खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे।

राहुल शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे।

 

बीजेपी का गढ़ मानी जाती है मालवा बेल्ट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मालवा बेल्ट के इंदौर-उज्जैन से शुरू हो रहे अभियान में पहली बार सोमवार को यहां पहुंचे हैं। 50 सीटों के इस क्षेत्र में कांग्रेस के पास महज चार सीटें हैं जबकि 45 सीटों के साथ यह बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इंदौर में नौ सीटों में से आठ सीटें जबकि उज्जैन की सभी सीटें, देवास की पांचों सीटें, रतलाम की पांच सीटें, शाजापुर की सभी पांच सीटें, नीमच की तीन सीटें और धार जिले की सात सीटों में से पांच सीटें बीजेपी के पास हैं। कांग्रेस चीफ राहुल गांधी मालवा में एक खास प्लान के साथ पहुंचे हैं।

राहुल गांधी उज्जैन शहर के दशहरा ग्राउंड में एक रैली के जरिए पार्टी की उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। बता दें कि कांग्रेस ने उज्जैन शहर की नॉर्थ या साउथ सीट दो दशक पहले यानी 1998 में जीती थी।

यह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा का शेड्यूल
-अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक इंदौर रेडिसन में संपादकों, पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे।
-राहुल दौरे के दूसरे दिन धार में और खरगोन में आम सभाओं को संबोधित करेंगे।
-वह शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
-राहुल गांधी शाम 7 बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
-इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें