राधे के दीवानो ने निकाली 48वी प्रभात फेरी

भास्कर समाचार सेवा

पिलखुवा। रविवार को राधे के दीवानों के द्वारा निकाली गई 48वी प्रभात फेरी नगर के राधा कृष्ण मंदिर से चलकर मंडी,रेलवे रोड,शिवाजी नगर,महामाया मंदिर से होते हुए भिकनपुरा,छिपीवाड़ा मे गोपाल सुमित मुंफली वालो के मकान पर समापन हुई। भक्तो ने प्रभात फेरी के दौरान भजन कीर्तन करते हुए फूल बरसाये।प्रभात फेरी में टोली के महेंद्र चाचा,धनेश किताबवाले, विकास राधे,राकेश मास्टर,राकेश कुमार,निशु,सचिन, बबिता,अमित शर्मा,बिट्टू,धर्मवाती,प्रियंका,राजकुमार बजाज,अनिल कुमार,सुधीर शर्मा,अंकित,दीपक वकील,राहुल,हिमांशु,मोबाईल,परवीण,सौरभ,नवीन, राधे,सुमित,सीमा,प्रेमप्रकाश,गगन,सूरज ,ओमवीर,ललित,रेनू,विनोद अग्रवाल,बाबू शर्मा,मनोज शर्मा इन के अलावा अनेक भगतगण शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले