Radhika Apte Baby: शादी के 12 साल बाद मां बनीं राधिका आप्टे, बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए किया काम
Dainik Bhaskar
मुंबई। राधिका आप्टे बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिल में अलग जगह बनाई है। एक्ट्रेस अपने काम को लेकर तो हमेशा चर्चा में रहती हैं लेकिन इस समय एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्टूबर में एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लोंट करते हुए फैंस को सप्राइज दिया था। अब राधिका आप्टे बेटी की मां बन गई हैं लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस ने अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपनी नन्ही प्रिंसेस का वेलकम किया है। इसी के साथ राधिका ने ये भी बताया कि अपने बच्चे के जन्म के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने काम फिर से शुरू कर दिय। एक्ट्रेस तस्वीर में अपने बेबी को ब्रेस्टफीड कराती नजर आ रही हैं।
बेटी की मां बनीं राधिका आप्टे
राधिका ने अपनी लाइफ के इस नए चैप्टर की शुरुआत को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ शेयर किया है। तस्वीर में एक्ट्रेस लैपटॉप के सामने बैठी नजर आ रही हैं और उनकी गोदी में उनकी नन्ही की प्रिंसेस है जिसे वे ब्रेस्ट फीड कराती हुई नजर आ रही हैं। राधिका ने इस प्यापी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जन्म के बाद अपने एक हफ्ते के बच्चे के साथ पहली वर्क मीटिंग। एक्ट्रेस ने ब्रेस्टफीडिंग, मदर एट वर्क, ए वैरी ब्यूटीफुल चैप्टर। इट्स ए गर्ल, गर्ल्स आर द बेस्ट जैसे हैशटैग भी यूज किए हैं।” बता दें कि, राधिका आप्टे ने 2012 में बेनेडिक्ट टेलर के साथ शादी की थी। वही राधिका के मां बनने की खबर शेयर करने के बाद से फैंस और तमाम सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
कौन हैं राधिका के पति बेनेडिक्ट टेलर ?
राधिका ने 2012 से ब्रिटिश वायलिन वादक और म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। एक तरफ जहां लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप नहीं चलते राधिका ऐसे समय में लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज चला रही हैं। उनके पति लंदन में रहते हैं जबकि वो मुंबई में रहती हैं। दोनों की मुलाकात 2011 में लंदन में हुई थी जहां राधिका कंटेंपरेरी डांस सीखने गई थीं। कपल अब एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं।