लखनऊ । रायबरेली की जेल में खुलेआम माफियागीरी का वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी जेल चन्द्रप्रकाश ने सोमवार को जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत छह जेलकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।
जेल के भीतर शराब, सिगरेट, गोलियां और मोबाइल से बातचीत करते हुए कैदियों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच के बाद तथ्यों के सही पाये जाने पर रायबरेली के जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला, जेलर गोविन्दराम वर्मा, डिप्टी जेलर रामचन्द्र तिवारी, मुख्य जेल वार्डन लालता प्रसाद और कर्मियों शिव मंगल व गंगाराम को लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है।
http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/26/uttar-pradesh-rae-bareli-jail-criminals-police-jailer-alcohol-mobile-video-news/
इसी मामले में ही अपर पुलिस महानिरीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से रायबरेली जेल के कैदियों निखिल सोनकर का सुल्तानपुर, अजीत का बाराबंकी, दलसिंगार सिंह का फतेहपुर और अंशू का प्रतापगढ़ जिला कारागार स्थानांतरण कर दिया गया है।
वीडियो में पांचों कैदियों को 10 हजार रुपये की लेन-देन के लिए बात करते देखा जा रहा है, जिसमें से पांच हजार रुपये जेल के एक अधिकारी को देने की बात की जा रही है।
रायबरेली जेल के वीडियो वायरल होने की सूचना लखनऊ के बैठे अधिकारियों तक पहुंची तो रायबरेली पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन की नींद खुली। अब वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर के निलम्बन की कार्रवाई के बाद रायबरेली जेल में सख्ती बढ़ाई जाएगी।