बेंगलरू में एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो ऐरो इंडिया 2019 का आयोजन किया जा रहा है . 20-24 फरवरी तक चलने वाले इस एयर शो का बुधवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन किया। 12वां संस्करण 20-24 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका में आयोजित हो रहा है।इस शो में दुनियाभर के करीब 100 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिसमे अमेरिका की बोईंग तो वहीं फ्रांस की रफाले जैसी बड़ी कंपनियां भाग ले रहे हैं। इस एयर शो में राफेल के अलावा करतब दिखाने वाले सुखोई और तेजस जैसे अन्य फाइटर जेट और सारंग हेलिकॉप्टरों ने वहां मौजूद लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया।
5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पब्लिक एयर शो के साथ एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के लिए एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन होगा। लोगो की निगाहें भारत में बने तेजस विमान पर हैं जो एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट हैं।
सुपरसोनिक स्पीड में जैसे ही राफेल बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस के ऊपर से गुजरा, सबकी नजरें उसी पर टिक गईं और उसकी तस्वीर अपने मोबाइल फोन में लेने की कोशिश करने लगे।
देखें- VIDEO
इससे पहले सारंग हेलिकॉप्टरों ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को खास अंदाज में सलामी दी थी। इसके अलावा तेजस, सुखोई-30 एमकेआई, एचएएल द्वारा निर्मित एलसीएच लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर के करतब देखकर सबकी सांसें एक पल को थम गईं। –
It's spectacular!
Su 30MKi with all its vigour and charisma in aerobatic display #AeroIndia2019 #AeroIndiaBegins @IAF_MCC @adgpi @indiannavy @RusEmbIndia @IndEmbMoscow @nsitharaman @sureshpprabhu @DrSubhashMoS @drajaykumar_ias @DDNational @DDChandanaNews @PIB_India pic.twitter.com/fAVi30YwSZ
— Aero India (@AeroIndiashow) February 20, 2019
रक्षा मंत्री के अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद थे। इस मौके पर सुरेश प्रभु ने कहा, ‘भारत 2300 नए एयरप्लेन खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा हम एक ऐसे रोडमैप पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए एविएशन इंडस्ट्री के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरे।’
बता दें कि ऐरो इंडिया शो से एक दिन पहले मंगलवार सुबह येलाहांका एयरबेस पर दो सूर्य किरण 7 विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए। जहां दो पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे वहीं एक अन्य पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी समय रहते एयरक्राफ्ट से नहीं निकल पाए और इस क्रैश में उनकी मौत हो गई।