लद्दाख में गरजे राफेल तो चीन में फैली दहशत, तिब्बत में बजाने लगा चेतावनी सायरन

भारतीय सेना का ब्रह्मास्त्र ‘राफेल फाइटर जेट’ इन दिनों लद्दाख में उड़ान भर रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यहां के वातावरण से पूरी तरह परिचित हो सके. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि अगर लद्दाख को लेकर भारत-चीन के बीच युद्ध छिड़ता है तो उस दौरान राफेल की भूमिका अहम हो जाएगी. इसलिए लद्दाख में राफेल को युद्ध के लिए तैयार किया जा रहा है. इस बीच खबर आई है कि फाइटर जेट की गर्जना से चीन में दहशत फैली हुई है. चीनी सरकार घबराई हुई है. वो अपने नागरिकों को सतर्क कर रही है. पीएलए तिब्बत में चीनियों को सतर्क करने के लिए चेतावनी सायरन बजा रहा है. इतना ही नहीं जनता के डर को कम करने के लिए युद्ध का मॉक ड्रिल कर रहा है.

तिब्‍बत की राजधानी ल्‍हासा में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले से बचाव के लिए तैयारी में चीन पूरी तरह से जुट गया है. चीन के इस मॉक ड्रिल के नकली बम धमाकों की आवाज सुनी गई और हर तरफ सायरन गूंजते रहे. इस मॉक ड्रिल के दौरान ल्‍हासा के लोग अपने घरों में छिपे रहे.

तिब्‍बत पर नजर रखने वाली नामचीन वेबसाइट रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई हमले से बचाव के सायरन ल्‍हासा में बजाए गए. इस मॉक ड्रिल को पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी ने अंजाम दिया. रेडियो फ्री एशिया को यह वीडियो सिटिजन जर्नलिस्‍ट की ओर से मिला है. माना जा रहा है कि भारत के राफेल फाइटर जेट के लद्दाख के आसमान में गर्जना के बाद चीन अपनी युद्धक तैयारियों को बढ़ाने में जुट गया है.

चीन ने रात में हमले करने का व्‍यापक युद्धाभ्‍यास किया
इससे पहले भारत और चीन में जारी भारी तनाव के बीच चीनी सेना पीपल्‍स लिबरेशन आर्मी ने लद्दाख के पास अपने इलाके में रात में हमले करने का व्‍यापक युद्धाभ्‍यास किया था. इस अभ्‍यास के दौरान चीनी तोपों ने जहां गोले बरसाए, वहीं जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का भी परीक्षण किया गया. चीनी सेना के एयर डिफेंस सिस्‍टम ने दुश्‍मन के हवाई जहाजों को भी मार गिराने का अभ्‍यास किया था.

ये है चेतावनी का वीडियो…
चीन के सरकारी भोपू ग्‍लोबल टाइम्‍स ने एक वीडियो जारी करके बताया कि तिब्‍बत सैन्‍य कमांड के चीनी सैनिकों ने रात में हमले का व्‍यापक अभ्‍यास किया है. यह अभ्‍यास समुद्र तल से 4500 मीटर की ऊंचाई पर किया गया. इस दौरानी चीनी सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रॉकेट और होवित्‍जर तोपों का इस्‍तेमाल किया. चीनी एयर डिफेंस सिस्‍टम ने फाइटर जेट को मार गिराने का अभ्‍यास किया.

खबरें और भी हैं...