राघव-परिणीति की शादी का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में परिणीति-राघव की तरफ देखते हुए उनकी तरफ बढ़ रही हैं। परिणीति के भाई जैसे ही उनके पास आते हैं, वो डांस करने लगती हैं। अब परी डांस करते हुए राघव की ओर बढ़ती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान राघव परिणीति के माधे पर किस करते हैं। राघ-नीति अपना ड्रीमी मोमेंट एंन्जॉय कर रहे हैं।
शादी में नानी की कमी महसूस हुई
परिणीति ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने अपनी नानी को याद करते हुए लिखा- मेरे खास दिन में आपकी कमी महसूस हुई। चाभी का आइकान बनाकर ये भी बताया कि आपका टुकड़ा मेरे पास है। सोशल मीडिया पर लोगों को थैंक यू भी लिखा। बता दें, शादी के बाद परिणीति राघव के साथ दिल्ली में हैं।
उदयपुर में तीन दिन पहले हुई शादी
तीन दिन पहले उदयपुर के होटल लीला पैलेस में आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने शादी की। पिछोला झील के बीच बने होटल ताज लेक पैलेसे से बारात होटल लीला में पहुंची थी।
इस शादी में कई राजनेता, फैशन डिजाइनर के साथ दोनों के रिश्तेदार व फ्रेंड्स भी पहुंचे थे। हालांकि 25 सितंबर सोमवार को दोनों दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन शादी के फोटो और वीडियो अब सामने आ रहे हैं।
शादी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान दोनों परिवार के साथ आए थे। बारात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों सीएम राघव के साथ पंजाबी ढोल पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।