Rahul Gandhi: भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कहा- ‘राहुल गांधी ने दिया था धक्का’

Seema Pal

Rahul Gandhi: गुरुवार को संसद के बाहर पहली बार एक दो राजनीतिक गुटों के बीच धक्का-मुक्की जैसी घटना देखने को मिली। जहां सत्ता पक्ष के सांसदों ने विपक्षी संसदों संसद के अंदर जाने से रोक रहें थे। इस दौरान कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई इंडिया गठबंधन के सांसदों ने भीतर जाने का हठ पूर्वक प्रयास किया। इस बीच धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें प्रताप सारंगी को सिर पर चोट आई। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।

आईसीयू में भर्ती भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत ने हादसे के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया है। प्रताप सारंगी का कहना है कि जब वह सीढ़ियों के पास खड़े थे तब राहुल गांधी ने एक सांसद को बल पूर्वक धक्का दिया, जिससे वह उनके ऊपर गिया और वह घायल हो गए।

वहीं राहुल गांधी ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए अपना स्पष्टीकरण दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सांसद उन्हें संसद के अंदर नहीं जाने दे रहें थे। इस दौरान भाजपा सांसद उन्हें धमका भी रहें थे। भाजपा के सांसदों ने ही धक्का-मुक्की शुरू की थी, जिससे उस सांसद को धक्का लगा होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”