राहुल गांधी ने PM मोदी के उस बयान पर तंज पर कसा है जिसमें उन्होंने नाले से निकलने वाली गैस से चाय बनाने वाले एक शख्स का किस्सा सुनाया था. राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों रोजगार देने का वादा करने वाले पीएम मोदी की रोजगार रणनीति अब ये है कि नाले में पाइप लगाकर गैस निकालिए और पकौड़े बनाइए.
कर्नाटक के बीदर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘ये नरेंद्र मोदी जी की देश के लिए रोजगार की रणनीति है. नाले में पाइप लगाओ और पकौड़े बनाओ.’
उन्होंने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी जी की नाले से निकली गैस से युवाओं को रोजगार देने की रणनीति बता रहे हैं. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले अब कह रहे हैं कि आप पकौड़े बनाओ, हम गैस नहीं देंगे.
ये था पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की और इसे उनकी नई रोजगार रणनीति करार दिया. राहुल ने इसके अलावा ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी के विजन में पूरा फायदा 15-20 लोगों को है. देश के युवाओं को पकौड़े बनाना है. अगर गैस चाहिए तो नाले में से पाइप निकाल के पकौड़े बनाओ. राहुल ने आरोप लगाया कि ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि सिर्फ 15-20 सबसे बड़े लोगों के प्रधानमंत्री हैं.