मुंबई । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कहा कि पीएम मोदी के प्रोजेक्ट अडानी को लाभ पहुंचाने और जनता का नुकसान करने वाले हैं। इस आशय की बात उन्होंने मुंबई में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही और जनता से वोट की अपील की है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मध्य कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी के उद्योगपतियों से संबंधों को लेकर घेरा और कहा कि इनके प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा। इसी दौरान राहुल ने एक तिजोरी खोली और दो पोस्टर भी लहराए, जिनमें से एक में पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर नजर आई तो वहीं दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा नजर आया।
दरअसल राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेसवार्ता के दौरान ही उन्होंने एक तिजोरीनुमा अलमारी से पर्दा उठाया और उसका लॉक खोला। इस अलमारी से राहुल ने दो पोस्टर निकाले. एक पोस्टर में जहां गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर नजर आई वहीं दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना हुआ था।
राहुल ने पोस्टर दिखाते हुए धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए और कहा कि इससे धारावी की गरीब जनता को फायदा नहीं होगा, बल्कि यह सब तो अमीरों को लाभ पहुंचाने जैसा है। इसी के साथ राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधे हमला बोला और धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन भी जोड़े। राहुल ने कहा कि धारावी का भविष्य सेफ नहीं है, सवाल तब यह है कि आखिर सेफ कौन है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान ही होगा।
यहां राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला देश के 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनकी मुट्ठी में आ जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये जमा किए जाएंगे।
महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा को मुफ्त रखा जाएगा। इसी के साथ 3 लाख तक के कर्ज को माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दी जाएगी। अंत में राहुल ने वादा किया कि जिस तरह से हम तेलंगाना, कर्नाटक में जाति जनगणना करवा रहे हैं, वैसे ही महाराष्ट्र में भी जनगणना कराएंगे। गौरतलब है कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।