राहुल गांधी जाएंगे हाथरस ,सत्संग हादसे के पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के हाथरस राहुल गाँधी जा सकते हैं।भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में 121 लोगो की मौत हो चुकी है वही भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से राहुल गाँधी मुलाकात करेंगे यह हादसा सुनकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस का दौरा करेंगे।

राहुल गांधी यहां भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे इस बात की जानकारी कांग्रेस के महासचिव केसी वेनुगोपाल ने कहा कि लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी हाथरस जाने और भगदड़ के प्रभावित लोगों से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं।

वहीं, आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि हादसे की जांच के लिए गठित समिति सिर्फ नाम की है।मनोज झा ने आगे कहा – “इस तरह की दुर्घटनाओं के लिए कितनी समितियाँ गठित की गई हैं? हम सब जानते हैं कि 2 दिन बाद इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी। यह देश एक दुर्घटना का देश बन गया है… क्या शहर के स्थानीय प्रशासन को भीड़ के बारे में पता नहीं था? सब कुछ बस आँखों में धूल झोंकना है,”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें