यूपी विधानसभा चुनाव के लिये राहुल गांधी की ताबड़तोड़ मेहनत, कहा- जो निडर, उसी को दे वोट

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज यानी की रविवार को  मतदान के बीच कांग्रेस के जाने माने नेता राहुल गांधी ने राज्य के लोगों से मतदान करने की अपील की। इसी के साथ ही उन्होंने ये जनता से ये भी कहा कि उनका साथ दे और निडर होकर जवाब देने वाले उम्मीदवार को ही अपना वोट दें, क्योंकि मतदान बहुत महत्व होता है, एक ही मतदान किसी नेता को सरकार का पद तक दे देता है। इसलिये चुनाव बेहद जरूरी है, लेकिन चुनाव को किसे देना है ये भी जानना बेहद जरूरी है।

यूपी चुनाव के लिये राहुल गांधी की जारी ताबड़तोड़ मेहनत

आपको बता दें कि कांग्रेस के जाने-माने नेता राहुल गांधी यूपी चुनाव के लिये काफी ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे है। यही वजह है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान  के मद्देनजर राज्य के मतदाताओं से विकास के लिए वोट देने की अपील की, और कहा कि नई सरकार के गठन होने के साथ ही लोगों का नया भविष्य भी बनेगा।

यूपी में 16 जिलों की 59 सीटों पर जारी मतदान

बताया जा रहा है कि मतदान को लेकर पंजाब और यूपी में काफी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं पंजाब की 117 विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट किया, जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो. पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें. एक अन्य ट्वीट में कहा, वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा. शांति और प्रगति के लिए वोट दें. तभी यूपी में विकास होने की संभावना हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक