राहुल गांधी के विमान के इंजन में आई खराबी, लौटना पड़ा दिल्ली….देखे विडियो

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान को शुक्रवार को पटना जाते में इंजन में आई गड़बड़ियों के चलते लौटना पड़ा। उनका विमान दिल्ली से तीन राज्यों में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए निकला था। उनकी पहली सभा समस्तीपुर बिहार में थी । बिहार जाते समय उनके विमान के इंजन में अचानक खराबी के कारण उनको दिल्ली लौटना पड़ा।

राहुल गांधी की अन्य दो सभायें ओडिशा व महाराष्ट्र में हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पटना जाते वक्त उनके विमान के इंजन में खराबी आ गई, जिसके कारण उनको मजबूरन दिल्ली लौटना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) के रैलियों में देरी होगी। उन्होंने देरी से पहुंचने के लिए खेद प्रकट किया। उनके ट्वीट के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच शुरू कर दी है।

देखे विडियो

राहुल गांधी ने ट्वीट किया वीडियो:

बता दें कि चुनावी रैली के लिए जाते समय जब राहुल के विमान में तकनीकी खराबी आई तो उन्होंने सोशल मीडिया में एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आज पटना जाते समय हमारी उड़ान के दौरान इंजन में खराबी! मजबूरन हमें दिल्ली वापस लौटना पड़ा। समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (उड़ीसा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में आज की जनसभाओं में देर होगी। इस असुविधा के लिए माफ़ी मांगता हूं।” गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार समेत कई राज्यों के दौरे पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी आज करीब 12 बजे समस्तीपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। इस सभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होने वाले थे। राहुल इससे पहले बिहार के गया, पूर्णिया और सुपौल में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। बता दें कि राहुल गांधी को समस्तीपुर (बिहार) के अलावा उड़ीसा के बालासोर  और महाराष्ट्र के संगमनेर में भी चुनावी रैली को संबोधित करना था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज