फ़ूड कम्पनी में छापा, मिलावट की आशंका में लाखों के आटे की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को मेरठ रोड स्थित एक फ़ूड कंपनी पर छापा मारा और कुट्टू के आटे में मिलावट के मद्देनजर नमूने भरे । इस दौरान 10 कुंतल कुट्टू के आटे की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी को सूचना मिली थी कि मेरठ रोड स्थित हिमवती फूड प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र में कुट्टू के आटे में चावल की मिलावट बड़े पैमाने पर की जा रही है। यह भी शिकायत की गई थी कि कंपनी द्वारा जो मसाले बनाए जा रहे हैं उनमें भी मिलावट धड़ल्ले से हो रही है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। छापे के दौरान पता चला कि कुट्टू का आटा पीसा जा रहा था। फैक्ट्री के मालिक संदीप मलिक के सामने ही निरीक्षण किया गया और कुट्टू के आटे के दो, साबुत का एक नमूना,हल्दी पाउडर,नमक मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए और उन्हें राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें