हरिद्वार। मिलावट खोरी की शिकायत पर ज्वालापुर की खालसा डेरी पर छापेमारी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने 4 पेटी पाम आयल व मिल्क पाउडर बरामद किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने खाद्य विभाग को डेरी में दूध से बने पदार्थों के सैंपल लेने के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की भी संस्तुति की। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली के सामने खालसा डेरी पर छापेमारी करते हुए 4 पेटी पाम आयल ,2 कट्टे मिल्क पाउडर के बरामद किए। इसके साथ ही सैंपल के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल कुमार को मौके पर बुलाया कपिल कुमार ने दुकान में बने दूध, पनीर व घी के सैंपल लेते हुए प्रयोगशाला में सैंपलको भेज दिया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बरामद दूध पाउडर के कट्टो व पाम आयल की पेटियों को सील कर दिया है। बता दें कि पिछले काफी समय से सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह को खालसा डेयरी में मिलावट खोरी की शिकायतें मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए अवधेश कुमार सिंह बृहस्पतिवार को दोपहर अचानक गोपनीय ढंग से खालसा डेरी पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने पाया कि जहां डेरी के अंदर पनीर बनाया जा रहा था वहां पर काफी मात्रा में गंदगी थी यही नहीं छानबीन करने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने 4 पेटी पाम आयल व दो कट्टे मिल्क पाउडर के बरामद किए। माना जा रहा है कि डेरी स्वामी दूध, दही, घी,पनीर बनाने में भारी मात्रा में मिलावट खोरी कर रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेशकुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कीमत पर मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए खालसा डेरी का लाइसेंस भी निरस्त करने के लिए संस्तुति की गईहैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।
खबरें और भी हैं...
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस खाई में गिरी, कई लोगो की मौत ,रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड, बड़ी खबर
उत्तरकाशी: हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद को हटाने की मांग, बाजार बंद
उत्तरकाशी, उत्तराखंड, बड़ी खबर
रुद्रपुर: दशरथ मरण की लीला का भावपूर्ण मंचन करते कलाकार
उत्तराखंड, रुद्रपुर