ईसिगरेट के खिलाफ छापेमारी, मचा हडकंप

गाजियाबाद। हाॅटसिटी में तम्बाकू व ईसिगरेट बेचने वालो के खिलाफ  राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सचल दस्ते ने छापे मारकर बडी संख्या में तम्बाकू उत्पाद व अन्य सामग्री बरामद कर हजारो रूप्या आर्थिक जुर्मान वसूला। इसके अलावा शहर में चल रहे हुक्काबारो पर भी छापे मारी की गयी। लेकिन कोई भी हुक्काबार आज चालू हालत में नही मिला। आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन्दिरापुरम में महाराजा पान भण्डार व पंचायत पान शोप पर ई सिगरेट बेचे जाने के चलते जुर्माना वसूला  गया व दुबारा ऐसा कियेे जाने पर चेतावनी दी गयी।  सचलदल  में  खाद्य एवं औषधि विभाग से डा0 राकेश यादव , सूचना विभाग से सौरभ कुमार शर्मा, पुलिस विभाग से सचिन तोमर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डा0 आशुतोष गौतम शामिल थे ।