Rail Roko Andolan: किसानों ने रोकी ट्रेनें,12 बजे से पटरियों पर बैठे

Seema Pal

बुधवार, 18 दिसंबर को किसानों ने रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) करने की घोषणा की थी। जिसके तहत आज किसानों ने हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनें रोकना शुरू कर दिया है। सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी गारंटी कानून सहित अन्य किसानी मांगों को लेकर दोपहर 12 बजे से किसान पटरियों पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि वे दोपहर तीन बजे तक ट्रेनों को रोकेंगे।

हरियाणा-पंजाब के रेलवे लाइन पर बैठे किसान

सैंकड़ों की संख्या में किसान आज रेलवे स्टेशन पहुंच रहें हैं। कई स्थानों पर किसानों ने ठीक 12 बजे से रेल रोकना शुरू कर दिया है। फरीदकोट, बठिंडा, फिरोजपुर, पठानकोट, सरहिंद और शंभू रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों की संख्या में किसान रेल की पटरियों पर बैठक कर धरना दे रहें हैें। धरना प्रदर्शन कर रहें किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर रखा है। जिसके चलते स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा पड़ा है।

शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान बड़ी संख्या में पहुंचकर धरना दे रहे हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।किसान महिलाओं का कहना है कि जब तक मोदी सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं है और हम अपने किसान भाईयों के साथ बिल्कुल डट कर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का अनशन 23वें दिन में पहुच गया है और मोदी सरकार किसानों से बात करना ही सही नहीं समझती।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”