ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा रेलवे क्रॉसिंग का फाटक: पुलिस ने कब्जे में लिया वाहन

  • मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

गुरसहायगंज, कन्नौज। गुरुवार को ईट लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ने पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक में टक्कर मार दी जिससे वह टूट गया। इस दौरान कासन देकर ट्रेन को निकाला गया। फाटक ठीक करने के दौरान काफी देर जाम लग रहा जिसमें लोग फंसे रहे।

गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे कानपुर जाने वाली ट्रेन को पास करने के लिए पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर तैनात गेटमैन अजगर सिंह ने जैसे ही क्रॉसिंग फाटक बंद करने का प्रयास किया तभी कन्नौज की ओर से ईंट लाद कर तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पूर्वी साइड लगे फाटक में टक्कर मार दी जिससे वह टूट गया। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक्टर को रोक लिया ।

इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। मामले में अजगर सिंह ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जीआरपी कन्नौज में प्रार्थना पत्र दिया है। घटना के बाद कानपुर जा रही ट्रेन को कासन देकर निकाला गया। इस दौरान फाटक को ठीक करने के लिए रेलवे कर्मचारी जुटे रहे। काफी देर क्रॉसिंग बंद रहने से जाम लग रहा और लोग उसमें फंसे रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन