
चंदौली। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर–हावड़ा एक्सप्रेस में जांच के दौरान एक युवक के बैग से ₹24 लाख 40 हजार नकद बरामद किए। युवक ने अपना नाम घनश्याम वर्मा, निवासी मऊ (उत्तर प्रदेश) बताया है। नकदी का कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने और धन के स्रोत की स्पष्ट जानकारी न देने पर उसे हिरासत में ले लिया गया।
टीम ने बरामद नकदी को सीज कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है। माना जा रहा है कि चुनावी मौसम को देखते हुए यह कार्रवाई काले धन की रोकथाम के तहत की गई है, क्योंकि इस दौरान अवैध धन के परिवहन की आशंका बढ़ जाती है।
संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी नजर, बैग से बरामद हुईं नोटों की गड्डियां
जानकारी के अनुसार ट्रेन वाराणसी से बिहार की ओर जा रही थी। इसी दौरान निरीक्षण टीम ने युवक के संदिग्ध व्यवहार पर संदेह हुआ। तलाशी के दौरान उसके बैग से ₹500 के नोटों की बड़ी संख्या में गड्डियां मिलीं। पूछताछ में युवक धन के उद्देश्य और गंतव्य के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तैयारी की कमी, सवालों पर असहज दिखे अधिकारी
बरामदगी के बाद जीआरपी थाना परिसर में दोपहर करीब 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई। लेकिन मीडिया के सवालों पर इंस्पेक्टर एस.के. सिंह कई बार अनभिज्ञ दिखे। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि युवक किस प्लेटफॉर्म से पकड़ा गया और वह मऊ जिले के किस क्षेत्र का निवासी है, इंस्पेक्टर स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। उन्होंने केवल इतना कहा कि “मामले की जांच जारी है और सभी संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई है।”
पत्रकारों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे पुलिस की तैयारी में कमी बताते हुए कहा कि इतनी संवेदनशील और बड़ी बरामदगी के बाद ब्रीफिंग से पहले प्रारंभिक तथ्यों को पुख्ता करना जरूरी था, ताकि भ्रम की स्थिति न बनती।
आगे की जांच तेज, चुनावी माहौल में सतर्कता बढ़ी
फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ ने आयकर विभाग के साथ मिलकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि नकदी किसी वैध व्यावसायिक लेनदेन से जुड़ी है या चुनावी फंडिंग, हवाला या अवैध गतिविधि से संबंधित है।
बिहार चुनाव को देखते हुए रेल मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले में दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जांच प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी जाएगी।












